ओबीसी आरक्षण मे विभाजन के मुद्दे पर, उ० प्र० पिछड़ा वर्ग संघ की आज बैठक
August 26, 2017
लखनऊ, केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण को श्रेणियों मे बांटे जाने को लेकर, उ० प्र० पिछड़ा वर्ग संघ की आज बैठक हो रही है. बैठक मे, पिछड़े वर्ग के नेता मोदी सरकार की इस साजिश से निपटने के लिये विचार करेंगे
इस संबंध मे आज शाम पांच बजे, लखनऊ के हजरतगंज मे स्थित डा0 भीम राव अंबेडकर महासभा के आडिटोरियम मे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग संघ के महासचिव आर वाई यादव ने दी
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग संघ के महासचिव ने बताया कि केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग को मिल रहे 27 प्रतिशत आरक्षण को श्रेणियों मे बांटे जाने को लेकर पिछड़े वर्ग के लोगों मे आक्रोश है. पिछड़ा वर्ग इसे पिछड़ों को बांटकर वोट की राजनीति करने के मोदी सरकार के फैसले के रूप मे देख रहा है. उन्होने कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग अपने खिलाफ हो रही इस साजिश पर शांत नही बैठेंगे.