नयी दिल्ली, साकिब आलम की घातक गेंदबाजी (46-रन पर पांच विकेट ) व अभिमन्यु यादव की शानदार बल्लेबाजी (71 रन, 2 छक्के, 8 चौके, 63 गेंदे) की बदौलत सेठी स्पोर्ट्स ने 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकेडमी, गुरुग्राम को गुरूवार को पांच विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेन्ट कमेटी के फाउंडर मेंबर व मुख्य अतिथि एस एन शर्मा ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साकिब आलम को प्रदान किया। सांत्वना पुरस्कार दीपक चंदेला व अभिमन्यु यादव को प्रदान किया। इससे पूर्व बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने टूर्नामेन्ट का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर टूर्नामेन्ट के प्रायोजक हितकारी के एम डी नितिन मल्होत्रा, हितकारी के सेल्स डायरेक्टर दीपक जोशी, कुबेर के बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर संजय पांडे, डीडी सी ए के पूर्व क्लब सचिव अनिल खन्ना, बाल भवन स्कूल के चेयरमैन कुणाल गुप्ता, डीडीसीए लीग कमेटी के सदस्य संदीप गुप्ता, आईसीसी अंपायर अनिल चौधरी, नितिन मदान, एस एन शर्मा व टूर्नामेन्ट के सचिव प्रमोद सूद भी उपस्थित थे। टूर्नामेन्ट के सचिव प्रमोद सूद ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सी के खन्ना व आईसीसी अंपायर अनिल चौधरी को सम्मानित किया।
मुख्य स्कोर : स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट एकडेमी 40 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन (दीपक चंदेला 53, रोहित शर्मा 39, विकास उचित्रा 37, साकिब आलम 5/46)। सेठी स्पोर्ट्स 38.3 ओवरों में 5 विकेट पर 242 रन (अभिमन्यु यादव 71, लक्ष्य कुंद्रा 58, केशव डबास 37 नाबाद, मयंक मिश्रा 2/53)