नई दिल्ली, दिग्गज एक्टर ओम पुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हो गए थे। मुंबई पुलिस ने शनिवार को इस केस में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खबरों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ओम पुरी के सिर पर गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है।
6 जनवरी 2017 को कहा गया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने हुई है। खबरों की माने तो ओम जिस बिल्डिंग में रहते थे, पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के साथ-साथ वहां के लोगों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही जल्द ओम की दूसरी पत्नी नंदिता, बेटा ईशान और एक्टर मनोज पाहवा से पूछताछ करेगी। ओम और नंदिता दोनों अलग रहते थे। ओम 66 साल के थे, उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड फिल्मो में काम किया था।