मुंबई, अभिनेता ओम पुरी की मौत के सिलसिले में पुलिस रिश्तेदारों, मित्रों और अन्य के बयान दर्ज किए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनकी उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सिलसिले में रिश्तेदारों, पड़ोसियों और मित्रों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं जिसमें उल्लेख है कि अभिनेता को सिर में हल्की चोट आयी थी। पुलिस ने कहा कि इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
उनकी इमारत के सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं मिला है। गत सात जनवरी को मुम्बई पुलिस ने पुरी की मौत के सिलसिले में आकस्मिक मौत रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की थी। पुरी की गत छह जनवरी को अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में लोखंडवाला कम्प्लेक्स स्थित उनके अपार्टमेंट में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अभिनेता को एक चोट भी लगी थी जो संभवतः दिल का दौरा पड़ने पर फर्श पर गिरने से लगी थी।