ओरिएंटल कप 2025 के तीसरे दिन सेंट फ्रांसिस टीमों का शानदार प्रदर्शन, दोनों श्रेणियों में जीत

नयी दिल्ली, सुबह की तेज बारिश के कारण दिन की शुरुआत में देरी हुई, इसके बावजूद डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में ओरिएंटल कप 2025 के तीसरे दिन का खेल रोमांचक रहा। जनकपुरी स्थित सेंट फ्रांसिस डी सेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीमों ने लड़कों और लड़कियों दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा कायम किया। द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और एमिटी इंटरनेशनल (नोएडा) की लड़कों की टीमों ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि हेरिटेज ग्लोबल स्कूल और न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल ने भी कड़ी टक्कर वाले मुकाबलों में जीत हासिल की। लड़कियों की ग्रुप ए की दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे, जिससे अंक तालिका और भी दिलचस्प हो गई है।

कोच नितिन के मार्गदर्शन में सेंट फ्रांसिस गर्ल्स ने दिन की शुरुआत आत्मविश्वास से की और नेवी चिल्ड्रन स्कूल को 2-0 से हराया। दोनों गोल जिया वर्मा ने किए। इसके बाद उनकी लड़कों की टीम ने डीएवी फरीदाबाद को युवराज मारवाह के एकमात्र गोल की बदौलत 1-0 से हराया।

न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल (साकेत) के लड़कों ने, कोच रोहित यादव के नेतृत्व में, वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। निर्धारित समय में मैच गोलरहित रहा।

लड़कों के एक अन्य करीबी मुकाबले में हेरिटेज ग्लोबल स्कूल (फरीदाबाद) ने कोच गौरव गांधी के मार्गदर्शन में गवर्नमेंट सर्वोदय को-एड विद्यालय (शाहपुर जाट) को 1-0 से हराया। निर्णायक गोल जावेद अख्तर ने किया।

लड़कों के दूसरे दौर के मुकाबले भी रोमांच से भरे रहे। द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, कोच सचिन रावत के नेतृत्व में, संस्कृति स्कूल के खिलाफ कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में अगले दौर में पहुंची। निर्धारित समय के बाद स्कोर 1-1 रहा।मदर्स के लिए दैविक बेजगोत्रा और संस्कृति के लिए मन्नन माछन ने गोल किए। शूटआउट में मदर्स ने धैर्य बनाए रखा और अमोघ शांडिल्य व ध्रुव तुली ने सफलतापूर्वक पेनल्टी लगाकर टीम को 2-0 से जीत दिलाई।

एक अन्य नॉकआउट मुकाबले में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल (नोएडा) ने कोच उत्कर्ष त्यागी के मार्गदर्शन में एयर फोर्स स्कूल (सुब्रत पार्क) को पेनल्टी शूटआउट में हराया। नियमित समय में स्कोर 1-1 रहा। अमन कुमार ने एमिटी के लिए और आरव बग्गा ने एयर फोर्स के लिए गोल किया। शूटआउट में अमन कुमार और अविग्य कुनवार ने सटीक किक मारते हुए एमिटी को अगले दौर में पहुंचाया।

लड़कियों के ग्रुप ए के दोनों मैच गोलरहित ड्रॉ रहे। गत विजेता संस्कृति स्कूल और द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच का मुकाबला बेहद कांटे का रहा लेकिन कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी। इसी तरह, एमिटी इंटरनेशनल (नोएडा) और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल (गर्ल्स) के बीच मुकाबला संतुलित रहा और 0-0 पर समाप्त हुआ। सभी चार टीमों ने एक-एक अंक प्राप्त किए, जिससे ग्रुप स्टेज की प्रतिस्पर्धा और तीव्र हो गई है।

चौथे दिन सात मुकाबलों का एक और एक्शन से भरपूर शेड्यूल निर्धारित है, जिसमें लड़कों की श्रेणी के दूसरे दौर के मुकाबले और लड़कियों की श्रेणी के अहम ग्रुप स्टेज मैच शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button