नई दिल्ली, ओलंपिक शूटिंग में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान देंगे। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गुरुवार को पंजाब विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बलबीर सिंह सीनियर चेयर प्रोफेसरशिप स्वीकार कर ली है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिंद्रा ने इस प्रस्ताव के लिए स्वीकृति दे दी है।
विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थी भी बिंद्रा की इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्सुक हैं। पिछले साल पंजाब विश्वविद्यालय सिंडिकेट ने 27 नवम्बर को अपनी बैठक में बलबीर सिंह सीनियर चेयर प्रोफेसरशिप के लिए बिंद्रा के नाम पर मोहर लगाई थी। भारत के दिग्गज निशानेबाज बिंद्रा तीन साल तक विश्वविद्यालय के साथ इस पद पर बने रहेंगे। आपको बता दें कि बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था।