Breaking News

ओला प्ले अब ओला रेंटल पर भी उपलब्ध

Ola-Play-is-also-available-on-Ola-Rentalनई दिल्ली,  ओला का कनेक्टेड कार प्लेटफार्म ओला प्ले अब कंपनी की प्रति घंटा पर आधारित पैकेज सेवा ओला रेंटल पर भी उपलब्ध होगी। कंपनी ने नवंबर, 2016 में ओला प्ले की शुरुआत की थी। कंपनी ने बताया कि पिछले साल लॉन्च के बाद ओला रेंटल कैटेगरी तेजी से विकसित हुई है और विशेष रूप से ओला के कॉरपोरेट उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा विकल्प बन गई है।

विशेष इस्तेमाल जैसे एयरपोर्ट पिक-अप, साइट-सीइंग और दिनभर चलने वाली लंबी बैठकों के मामलों में इसकी मांग बहुत अधिक है। रेंटल कैटेगरी अब तकरीबन 100 शहरों में उपलब्ध है और पिछली तिमाही के दौरान इसमें 200 फीसदी से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। ओला प्ले के वरिष्ठ निदेशक व प्रमुख अंकित जैन ने कहा, राइडशेयरिंग की दुनिया में एक नया बदलाव लाने की जरूरत है और ओला प्ले एवं रेंटल ने इस क्षेत्र में इनोवेशन्स पेश करने में नए मानदंड स्थापित किए हैं। हमें विश्वास है कि ओला प्ले और ओला रेंटल का यह संयोजन उपभोक्ताओं को खूब पसंद आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *