ओस आने के बाद हमसे गेंद के साथ मैच भी फिसला : संजू सैमसन

मुंबई, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को यहां राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2022 आईपीएल के 13वें मैच में हार के बाद कहा कि ओस ने मैच में कुछ हद तक भूमिका निभाई। ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल रहा।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, “ मैं कोई ऐसा एक क्षण नहीं बता सकता, जहां से हमने मैच पर अपनी पकड़ खो दी हो। हमने टॉस हार कर भी अच्छी बल्लेबाजी की और एक अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन ओस आने के बाद हमसे गेंद के साथ-साथ मैच भी फिसलने लगा। यह मेरी टीम का एक अच्छा प्रयास था। इस मैच से हमें काफी कुछ सकारात्मक चीजें मिली हैं और काफी कुछ सीखने को भी मिला है। ”

Related Articles

Back to top button