Breaking News

ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने, राष्ट्रपति चुनाव के लिए, एक संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार का किया समर्थन

भुवनेश्वर, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने  ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और कहा कि बीजद प्रमुख ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार उतारने के प्रयासों का समर्थन किया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उसके पहले राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर विपक्ष की गतिविधियों में तेजी आने के बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात हुयी। येचुरी ने  पटनायक से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री के साथ मेरी सौहार्दपूर्ण भेंट हुयी और हमने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

 मुख्यमंत्री ने कहा कि एक संयुक्त धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार के लिए हम सब प्रयास करेंगे। माकपा नेता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पटनायक के साथ भेंट के दौरान संभावित उम्मीदवार के रूप में किसी नाम पर चर्चा नहीं हुयी क्योंकि अभी जोर एक धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार को लेकर समान सोच वाली पार्टियों के बीच एकजुटता सुनिश्चित करने पर है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी