Breaking News

औरैया में आज से संचारी रोगों की रोकथाम के लिये चलेंगे ये अभियान

औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में संचारी रोगों को रोकने के लिए विभागों की जिम्मेदारी तय हो गई है। किस विभाग को क्या करना है और रोगों की रोकथाम के क्या उपाय अपनाने हैं, इसके निर्देश जारी हो गए हैं।

जिले में एक जुलाई से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

उन्होने संबंधित अधिकारियों, ईओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस, कृषि अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आदि को निर्देश दिये कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाकार जनजागरूकता फैलायें। इसके अलावा खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था एवं नालियों की साफ सफाई कराने के दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने विभागों से सम्बन्धित क्रियाकलापों का गहनता से समीक्षा करते हुए प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में क्रियाकलापों व फोटोग्राफ्स के साथ चिकित्सा विभाग को सूचित करना सुनिश्चित करें।