Breaking News

कई उदाहरण हैं कि, एफआईआर के बावजूद, लोग मोदी सरकार मे सत्ता में बैठे हैं-शरद यादव

नई दिल्ली, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव के खिलाफ सिर्फ एफआईआर दर्ज है और वो चार्जशीटेड नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई- कई उदाहरण है कि एफआईआर के बावजूद कई लोग सत्ता में बैठे हैं. इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन में फूट ठीक नहीं है.

अखिलेश यादव ने समाजवादियों का किया आह्वान-भाजपा सरकार के विरूद्ध, बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें

अखिलेश यादव ने, सपा के सदस्यता अभियान की सफलता के लिये ,कार्यकर्ताओं को दी बधाई

सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली मे शरद यादव से मुलाकात की.दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे 10 मिनट तक चली. नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान भी शरद यादव ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव के खिलाफ सिर्फ एफआईआर दर्ज है और वो चार्जशीटेड नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई कई उदाहरण है कि एफआईआर के बावजूद कई लोग सत्ता में बैठे हैं. इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन में फूट ठीक नहीं है.

सपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर चौधरी का, बैठक के दौरान, दिल का दौरा पड़ने से निधन

 तेजस्वी यादव ने नोट गिनने को लेकर, आरबीआई और मोदी सरकार की ईमानदारी पर, उठाया सवाल

शरद यादव का मानना है कि वो मानते हैं कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे से ज्यादा जरुरी महागठबंधन को बचाना है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच विधायकों के टूटने के अफवाह के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. नितीश कुमार के बीजेपी प्रेम को देखते हुये विधायकों मे असंतोष है. जिससे जनता दल यूनाइटेड मे एक बड़ी टूट की चर्चा है.

पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा मे कटौती, अखिलेश यादव से हटाये गये, सबसे ज्यादा गार्ड

 यूपी लोक सेवा आयोग में, त्रिस्तरीय आरक्षण व्यवस्था लागू करने को लेकर, आंदोलन शुरू