Breaking News

कई बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा-मुकेश अंबानी

mukesh-ambaniमुंबई,  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिंदगी मे कारोबारी मोर्चे पर मिली अभूतपूर्व सफलता के राज का खुलासा किया। नासकाम के एक कार्य्रकम में मुकेश अंबानी ने कहा कि सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं। अंबानी ने कहा कि कारोबारी मोर्चे पर वे अनेक बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों के धन का इस्तेमाल खुद के धन से भी अधिक सावधानी से करना तथा उचित टीम लेकर चलना सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं।

इसी कार्य्रकम में, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा किइंटरनेट डेटा को नया तेल बताते हुए कहा है कि यह डिजिटल के रूप में हो रही चौथी औद्योगिक क्रांति में महत्वपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि अंबानी ने रिलायंस जियो के जरिए दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा है और इस कंपनी का सारा काम डेटा आधारित सेवाओं पर है। बुधवार को यहां नासकाम के एक कार्य्रकम में अंबानी ने कहा, चौथी औद्योगिक क्रांति की नींव कनेक्टिविटी व डेटा है। डेटा नया प्राकृतिक संसाधन है। हम ऐसे युग की शुरुआत में हैं जहां डेटा नया तेल साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *