लखनऊ, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वह अपनी सरकार से आपातकाल को इमरजेंसी के जुल्म चैप्टर के नाम से कोर्स में शामिल करने का अनुरोध करेंगे। माध्यमिक कक्षाओं में इसे शामिल कर 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक कांग्रेस सरकार में हुए अत्याचार और जुल्म से भावी पीढ़ियों को रू-ब-रू कराया जाएगा। इसके लिए वह सरकार और एचआरडी मिनिस्ट्री से बात करेंगे।
नकवी प्रदेश कार्यालय पर बीजेपी महानगर इकाई की ओर से आयोजित इमरजेंसी में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस सरकार में लगी इमरजेंसी के जुल्म याद करते हुए कहा कि यह देश सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन अहंकार, तानाशाही और सामंती मानसिकता नहीं। यही वजह है कि कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ देश बढ़ रहा है। इमरजेंसी में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कितने जुल्म किए लेकिन कभी किसी ने भारत तेरी बर्बादी तक जंग रहेगी जारी या भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे नहीं लगाए होंगे। ना ही किसी ने एक आतंकी का समर्थन किया होगा।