Breaking News

कटे होंठ और तालु पीड़ित बच्चों के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशंस

झांसी, उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में कटे होंठ और कटे तालु की बीमारी से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशंस महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 05 से 13 फरवरी के बीच कराये जायेंगे।

यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग शर्मा ने पत्रकारों को गुरूवार को बताया कि ऑपरेशन स्माइल,इंगा हेल्थ फाउंडेशन और वीरांगना फाउंडेशन ने बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तहत आने वाले क्षेत्रों में इस जन्मजात बीमारी के कारण सामान्य जीवन जीने में असमर्थ बच्चों के लिए यह पहल की है। ऑपरेशन स्माइल एक अंतरराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी संस्था है जिसका 80 से अधिक देशों के हजारों चिकित्सक स्वयंसेवकों को एक वैश्विक नेटवर्क है। इस संस्था के चिकित्सकों का नेटवर्क 60 से अधिक देशों में बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन को बेहतर बनाने के काम में समर्पित है।

प्रेस वार्ता में मौजूद डॉ़ अभिषेक ने बताया कि अभी तक 160 बच्चों का पंजीकरण कर लिया गया है और उम्मीद है यह संख्या 200 या 220 तक जायेगी। रजिस्ट्रेशन अब भी जारी हैं। बच्चों के ऑपरेशंस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 04 फरवरी को सभी बच्चों को बुुलाया गया है । बच्चों और उनके परिजनों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज में ग्यासी देवी धर्मशाला में की गयी है।

इन बच्चों के ऑपरेशंस के लिए देश और विदेशों के ख्यातिप्राप्त चिकित्सकों को बुलाया गया है। दुनिया भर के 11 देशों से आये जाने माने और अनुभवी चिकित्सक इन बच्चों की सर्जरी करेंगे । न केवल सर्जरी बल्कि स्पीच थैरेपी और इसके अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को टीम इन बच्चों के इलाज में जुटेगी ताकि सर्जरी के साथ साथ यह सभी सामान्य तरीके से बातचीत करना भी सीख पायें और सामान्य बच्चों की तरह ही अपनी आगे की जिंदगी बिता पायें।

श्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ और सुरक्षित झांसी हमारी प्राथमिकता है। कटे होंठ और कटे तालु के साथ पैदा हुए बच्चों को समाज के हाशिए पर रखा जाता है वह सामान्य जीवन भी नहीं जी पाते हैं। साधारण और गरीब परिवारों के ऐसे बच्चों को महंगी सर्जरी नहीं मिल पाती है , इन बच्चों को सामान्य जीवन देने के लिए ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, श्योपुर, भिंड, सागर, पन्ना, छतरपुर,सतना, मुरैना और शिवपुरी के साथ साथ औरेया , इटावा, रायबरेली, फतेहपुर और कन्नौज आदि जिलों से भी बच्चों ने शिविर में पंजीकरण कराया है। इन सभी बच्चों की सर्जरी करायी जायेगी।

श्री शर्मा ने इस दौरान पत्रकारों से भी अपील की कि अगर वह भी इस समस्या से ग्रसित बच्चे को जानते हैं तो उसका पंजीकरण अवश्य करायें ताकि अधिक से अधिक बच्चों के चेहरों पर मुस्कान वापस लायी जा सके।

इस दौरान सांसद अनुराग शर्मा के साथ वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम शर्मा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ़ सचिन माहौर, मेडिकल कॉलेज में कार्यरत प्लास्टिक सर्जरी के विभाग के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर डॉ़ सुधीर कुमार, डाॅ़ अभिषेक मिश्रा और स्माइल फाउंडेशन के एशिया प्रमुख अभिषेक सेनगुप्ता भी मौजूद रहे।