कट्टरवाद में पाकिस्तान और भारत में अंतर नहीं : प्रो.रामगोपाल यादव

इटावा,  समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सीधा हमला करते हुए कहा कि धर्म को लेकर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी तक किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब जिन लोगों ने धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है तभी दुनिया के देशों ने माना है कि भारत और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं है।

के.के.कालेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा “ धर्म को लेकर नेहरू से लेकर अटल जी तक किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन अब जिन लोगों ने धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है और दुनिया के देशों ने माना है कि भारत और पाकिस्तान में कोई अंतर नहीं है। देश की सरकार ने हिंदू कट्टरवाद और पाकिस्तान में मुस्लिम कट्टरवाद दोनों को बराबर के पलड़े पर रख दिया है, इसीलिए दुनिया से समर्थन नहीं मिला है, लोग फिर भी पाकिस्तान के समर्थन में आए है।”

उन्होंने कहा कि बिहार के विधानसभा चुनाव में कुछ गल्ला देकर, पैसा देकर, बिहार के चुनाव में 10 हजार रुपए महिलाओं के खाते में डाल दिए, यह सीधे रिश्वत है। अगर बिहार चुनाव के समय टीएन शेषन मुख्य चुनाव आयुक्त होते तो अब तक बिहार का चुनाव टाल दिया गया होता। यादव ने कहा कि वोट चोरी तो हो ही रही है, बिहार के चुनाव में कल लोग वोट नहीं डाल पाए और लौट कर आ गए, जिंदा लोगों के वोट काट दिए गए। इसके बावजूद भी भाजपा हार रही है, एक भी घुसपैठियों नहीं मिला और ना ही भाजपा पत्रकारों को जवाब दे पाई, जब भी ज्यादा वोटिंग होती है तो वह सत्ता के खिलाफ होती है, यही संकेत है कि भाजपा जा रही है।

वन्दे मातरम के सवाल पर कहा कि जब चुनाव में कमजोर हो जाता है तभी ऐसे कार्यक्रम और बातें करते हैं, भाजपा ने लंबे अरसे तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया था। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश को फिर से वैसी ही एकता और दृढ़ नेतृत्व की जरूरत है, जैसी लौह पुरुष सरदार पटेल ने दिखाई थी। केंद्र सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे वंदेमातरम के 150वीं वर्षगांठ अभियान को उन्होंने “दिखावे की देशभक्ति” बताया।

Related Articles

Back to top button