कट्टर नक्सली ने किया समर्पण,इतने लाख का था इनाम….

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष एक 26 वर्षीय नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। एक अधिकारी ने बताया कि नक्सली के ऊपर तीन लाख रुपए का इनाम था।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शनिवार को बताया कि बमन मंडावी ने माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने के बाद पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मंडावी माओवादियों की कटेकल्याण इलाका कमेटी के अधीन ‘पलटन संख्या 26’ का सेक्शन कमांडर था।
उन्होंने बताया कि वह 2010 में गैरकानूनी संगठन भाकपा (माओवादी) का सदस्य बन गया था और दंतेवाड़ा तथा सुकमा में सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में उसकी मुख्य भूमिका थी। सुकमा जिले के तहकवाड़ा गांव में 2014 में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले में मंडावी भी शामिल था। इस हमले में 16 सीआरपीएफ जवानों की जान गयी थी।
पल्लव ने कहा कि मंडावी 2015 में मैलवाड़ा में सीआरपीएफ के वाहन पर आईईडी हमले में भी शामिल था। इस हमले में सात जवानों की जान चली गयी थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से मंडावी को दस हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए हैं और सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति के तहत आगे भी उसकी सहायता की जाएगी।