कड़कड़ाती ठंड के कारण स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी

चंडीगढ़, घना कोहरा तथा कड़ाके की ठंड के कारण पंजाब सरकार ने बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिये सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों की पहली कक्षा से सातवीं कक्षा के छात्रों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य के सभी स्कूलों की आठवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा की समय सारणी पूर्व घोषित किये अनुसार नौ जनवरी को लगनी शुरू हो जाएंगी। प्राइमरी, मिडल और सेकंडरी स्कूलों के अध्यापक नौ जनवरी से स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और सभी स्कूलों के खुलने का समय प्रातःकाल 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा।