नई दिल्ली, कपिल शर्मा का मजाकिया अंदाज हर बॉलीवुड सेलेब को भाता है. लेकिन एक बार कपिल शर्मा के मजाक के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक शो के दौरान मजाकिया अंदाज में उन्हें पीटने के लिए झाड़ू लेकर स्टेज पर आ गई थीं. हाल ही में एक मजाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस दौरान शिल्पा अकेली नहीं, उनके साथ फराह खान और प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं.
एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कपिल शर्मा ये मुद्दा मजाकिया अंदाज में लेकर सबके सामने आते हैं कि बॉलीवुड में बेहतरीन महिलाएं हैं या फिर पुरुष. वहीं उनकी इस बात पर सारी महिलाएं एक तरफ हो जाती हैं और सोनाक्षी सिन्हा से लेकर फराह खान, दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी सभी एक सुर में सुर मिलाती हैं. इसके बाद सभी को कपिल शर्मा देखते रह जाते हैं लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा को करण जौहर आगाह करते हैं कि वह ज्यादा ही बोल रहे हैं, कहीं पिट न जाएं. इस बात को सुनते ही कपिल कहते हैं- ‘इतनी हिम्मत मैं नहीं डरता…किसी से भी.’
उसके बाद शिल्पा शेट्टी और फराह खान बड़े-छोटे झाड़ू लेकर स्टेज पर आ जाती हैं (मजाक में) और कपिल की तरफ बढ़ती हैं इस तरह देखते ही कपिल के सुर बदल जाते हैं और वह महिलाओं के पक्ष में बोलने लगते हैं और उसके बाद कपिल शिल्पा और फराह से झाड़ू बड़ी चालाकी से पकड़ लेते हैं और आगे जानने के लिए आपको देखना होगा वीडियो. आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है लेकिन जमकर सुर्ख़ियों में है.