Breaking News

कप्तान तेम्बा बवूमा का अंगूठा फ़्रैक्चर, दो वनडे के लिए महाराज बने कप्तान

कोलम्बो, श्रीलंका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ से दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा बाहर हो गए हैं। गुरुवार को खेले गए पहले वनडे में उनके दायें अंगूठे में फ़्रैक्चर हो गया था। उनकी अनुपस्थिति में केशव महाराज दूसरे और तीसरे वनडे में टीम की कप्तानी संभालेंगे।

गुरुवार को साउथ अफ़्रीका की पारी के 26वें ओवर में गेंद को मिडविकेट की दिशा में भेजते समय गेंद उनके फील्डर की थ्रो उनके हाथ पर जा लगी थी। उन्होंने उसी समय ग्लव्स हाथ से निकाले और उसमें से थोड़ा खून निकल रहा था, साथ ही सूजन भी थी।

क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने शुक्रवार को कहा कि समय तक बावूमा और एडन मारक्रम के बीच दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। 28वें ओवर में उन्हें खेलने में परेशानी हुई और वह रिटायर हर्ट हो गए। शाम को उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया जहां पर चला कि उनके अंगूठे में फ़्रैक्चर है।

दक्षिण अफ़्रीका को पहले वनडे में 14 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को होगा। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी।