कबड्डी विश्व कप फाइनल 2016: ईरान को हरा भारत बना वर्ल्ड चैंपियन

kabaddi_1477158256अहमदाबाद, अजय ठाकुर के शानदार खेल के दम पर भारत ने पिछडने के बाद दमदार वापसी करते हुए लगातार तीसरी बार कबड्डी विश्व कप का खिताब जीत लिया। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से पराजित कर एक बार फिर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इससे पहले भारत ने 2004 व 2007 के फाइनल में भी ईरान को हराकर खिताब जीता था। ईरान ने पहले हाफ में पूरी तरह से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। इसी का नतीजा था कि वह पहले हाफ में 18-13 से आगे था। दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने पूरी तरह से बाजी पलट दी। इसमें सबसे अहम योगदान दिया हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के स्टार रेडर अजय सिंह ने। तीस वर्षीय अजय ने मैच में कुल 12 अंक जुटाए। उनके अलावा नितिन तोमर ने दी दमदार प्रदर्शन कर टीम को यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत ने सेमीफाइनल में थाइलैंड को, जबकि ईरान दक्षिण कोरिया का विजय रथ रोककर फाइनल में पहुंचा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button