लखनऊ, हिंदू समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्यामामले में रविवार को पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी के सामने 11 मांगें रखी हैं.
पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री से लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है. वहीं, खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने की भी मांग की गई है. साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है.