नई दिल्ली, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि सेना द्वारा एक कश्मीरी युवक को मानव ढाल के रूप में जीप के आगे बांधकर उसे घुमाने की घटना से पार्टी नाराज है और माकपा ने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
माकपा ने एक बयान में मीडिया रपटों का हवाला देते हुए कहा कि फारूक अहदम डार नामक वह युवक पत्थर फेंकने की किसी घटना में कभी शामिल नहीं रहा और कश्मीरी चादरों पर कढ़ाई कर अपनी आजीविका चलाता है। पार्टी ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री ने हालांकि जांच की घोषणा की है, लेकिन एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बांधकर उसे 8-10 गांवों में घुमाने की इस तरह की आक्रोशित करने वाली घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। जीप की बोनट पर बंधे युवक का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था। कहा जा रहा है कि घटना नौ अप्रैल की है।