पत्थलगांव, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा वन क्षेत्र में आज तड़के करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई।
जशपुर वन मंडल अधिकारी जाधव श्रीकृष्ण ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि जशपुर वन मंडल के तपकरा वन क्षेत्र में यह हाथी जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में आ पहुंचा था। वह यहां पीडीएस का अनाज गोदाम की खिड़की को तोड़ कर चावल खाने के बाद हाथी वापस लौट रहा था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के भवन में बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में हाथी की सुंड आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जशपुर जिले में पत्थलगांव, तपकरा और कुनकुरी क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों 50 से अधिक हाथी अलग अलग दल में विचरण कर रहे हैं। जंगल के समीप खेतों में हरियाली से आकर्षित होकर हाथियों का दल समीम के रिहायशी इलाकों में भी पहुंच कर आये दिन उत्पात मचा रहे हैं।