बहराइच, उत्तर प्रदेश में बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के करंट की चपेट में आने एक दम्पति की मृत्यु हो गई जबकि उनकी भांजी गंभीर रुप से झुलस गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहल्ला नव्वागढ़ी निवासी श्रीमती 32 वर्षीय श्रीमती रमा तड़के करीब तीन ठंड लगने पर कूलर बंद करने के लिए उठीं। इस बीच उसने घर में लगा लोहे का दरवाज़ा पकड़ लिया जिसमें करेन्ट था। करंट की चपेट में आने से उसकी मौक़े पर मृत्यु हो गई। वह गर्भवती थीं। काफी देर तक तब रमा वापस बिस्तर पर नहीं गई तो उसका पति रमेश देखने गया और उसने भी लोहे का दरवाजा पकड़ लिया इसैा करंट लगने से उसकी भी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद 13 साल की भांजी मोना आई और उसने भी उसी दरवाज़े को पकड़ लिया जिससे वह भी गंभीर रुप से झुलस गई । उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।