करण जौहर के साथ मिलकर वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह बना रही है गुनीत मोंगा

मुंबई,  फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा , करण जौहर के साथ मिलकर वेबसीरीज ग्यारह-ग्यारह बना रही है।

गुनीत मोंगा ने करण जौहर के साथ करार किया है। गुनीत मोंगा का प्रोडक्शन हाउस सिखया एंटरटेनमेंट और करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन मिलकर एक वेबसीरीज ग्यारह- ग्यारह बना रहा है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। ग्यारह-ग्यारह नाम की यह वेब सीरीज जी-5 पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज को उमेश बिष्ट निर्देशित कर रहे हैं। इस सीरीज को पूजा बनर्जी और सुंजॉय शेखर ने लिखा है।

उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित और पूजा बनर्जी और सुंजॉय शेखर द्वारा सह-लिखित, ‘ग्यारह ग्यारह ‘ को 1990, 2001 और 2016 की समयावधि में बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button