करण ने आख़िर करवा ही दिया इनका पैचअप

मुंबई, ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के बीच अभी तक सिर्फ एक ही कॉमन कनेक्शन था कि दोनों बेहद खू़बसूरत हैं और सलमान खान के साथ इनका अफेयर रहा है। इसके आलावा ऐश और कैट के बीच कभी कोई रिश्ता नहीं रहा, मगर अब ये कोल्ड वाइब्स बदलने लगी हैं और इतने सालों में पहली बार ऐश्वर्या और कटरीना एक ही तस्वीर में साथ दिखाई दिए। ऐश्वर्या राय बच्चन और कटरीना कैफ के बीच की इक्वेशन बेहद अजीब रही है। ऐसा नहीं है कि कभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ हो और वो बातें सार्वजनिक हुई हों, लेकिन सलमान खान से दोनों के प्रेम प्रसंग होने की वजह से ऐश और कटरीना हमेशा ही एक-दूसरे के बारे में बयानबाजी करने से बचती रही हैं। वैसे एक और कहानी है, जो इन्हें जोड़ती है।
कटरीना के साथ रिलेशनशिप में रह चुके रणबीर कपूर ने दिवाली पर रिलीज हुई ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। रणबीर से दूर हुईं कटरीना की ऐश के साथ बांडिंग बता रही है कि कटरीना और ऐश भले ही अलग हों, लेकिन इमोशंस कॉमन हैं। शायद इसीलिए मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दोनों ने पहली बार एक-दूसरे के साथ ना सिर्फ अच्छा वक्त बिताया, बल्कि एक ही फ्रेम में तस्वीरें भी खिंचवायीं। पार्टी में मौजूद सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच यह दूरियां करण जौहर ने दूर की हैं। वो लम्बे समय से दोनों के बीच एक हेल्दी रिलेशनशिप करवाने की कोशिश कर रहे थे और आखिरकार वह इसमें सफल भी हो गए। इस बार दोनों ने खूब बातें भी की और पार्टी भी एंजॉय की।