करतारपुर कॉरिडोर मसले पर भारत ने पाकिस्तान को भेजा निमंत्रण

इस्लामाबाद , भारत ने करतारपुर कॉरिडोर मसले पर बातचीत के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों को आमंत्रित किया है और शिष्टमंडल स्तर की लिए बैठक के लिए 26 फरवरी और सात मार्च एदो तारीखें सुझायी है।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार विदेश विभाग ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया  भारत ने कॉरिडोर मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को नयी दिल्ली आने के लिए 26 फरवरी और सात मार्चए दो तारीखें सुझायी है ताकि इस कॉरिडोर के माध्यम से भारतीय श्रद्धालु शीघ्र अति शीघ्र गुरुद्वारा करतारपुर में मत्था टेक सकें।

यह बयान भारत द्वारा मंगलवार को इस कॉरिडोर के मसले पर पाकिस्तान से जानकारियां साझा करने और अधिकारियों को आगे की बातचीत के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद आया है। करतारपुर गलियारा पंजाब के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के नरोवाल में गुरुद्वारा दरबार साहिब से जोड़ेगा।

Related Articles

Back to top button