नई दिल्ली, शनैल और फेंडी जैसे महंगे लग्जरी फैशन ब्रांड्स के पीछे के क्रिएटिव जीनियस रहे फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपनी पालतू बिल्ली शोपेट के लिए उनका प्यार दुनिया से छुपा नहीं था. एक बार तो वे यहां तक कह गए थे कि अगर शोपेट इंसान होती तो वे उससे शादी ही कर लेते. ऐसे में फैशन की दुनिया में किसी मॉडल जैसी मशहूर हो चुकी बिल्ली का लागरफेल्ड के मरने के बाद क्या होने जा रहा है.
19 फरवरी 2019 को उनका निधन हो गया. वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे. वैसे तो किसी की भी मौत के बाद उसकी सारी संपत्ति संतान या रिश्तेदारों को मिलती है. लेकिन ही कार्ल लागरफेल्ड की संपत्ति उनकी एक ऐसी करीबी को मिलेगी, जिसके साथ वो शादी की भी बातें करते थे. शनैल और फेंडी जैसे महंगे लग्जरी फैशन ब्रांड्स के पीछे के क्रिएटिव जीनियस रहे फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपनी पालतू बिल्ली शोपेट के लिए उनका प्यार दुनिया से छुपा नहीं था. एक बार तो वे यहां तक कह गए थे कि अगर शोपेट इंसान होती तो वे उससे शादी ही कर लेते.
असल में, बेहद खूबसूरत मानी जाने वाली सफेद, रोएंदार बरमन नस्ल की उनकी बिल्ली शोपेट अब दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली बन सकती है. तमाम नाजों से जीने की आदी रही आठ साल की यह बिल्ली चांदी के बर्तनों में खाती है और अमीरों वाली जिंदगी बिताती है. लागरफेल्ड इसे वह सब सुविधाएं देते आ रहे थे जो दुनिया के बेहद अमीर और मशहूर लोगों को मिलती हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि शोपेट को लागरफेल्ड की करीब 20 करोड़ डॉलर की संपत्ति का एक हिस्सा मिलने जा रहा है.
शोपेट नाम की ये बिल्ली एक सुपर मॉडल भी है. उसने एक जर्मन कार कंपनी और जापानी कॉस्मेटिक कंपनी के प्रचार में काम किया है और उसके लिए बाकायदा 34 लाख डॉलर के आसपास फीस पाई है. सोशल मीडिया पर भी शोपेट को करीब 1.70 लाख लोग फॉलो करते हैं. स में जीवन बिताने वाले लागरफेल्ड से जब पूछा गया था कि फ्रेंच कानून में बिल्ली के नाम संपत्ति छोड़ने का प्रवाधान नहीं है, तो उन्होंने कहा, “कोई बात नहीं, क्योंकि मैं फ्रेंच नहीं हूं.” इससे अंदाजा लगता है कि वे उसके नाम धन संपत्ति किसी ट्रस्ट में छोड़ गए होंगे.
लागरफेल्ड को चमकदमक से खास लगाव नहीं था. इस बात का अनुमान इससे लगाया जाता कि वे वह क्रिसमस पर भी सिर्फ छोटी लाइट्स और मोमबत्तियों से क्रिसमस ट्री सजाकर बचपन की यादें ताजा करते थे. लेकिन बिल्ली को वो सब सुविधाएं दी जिनके साथ दुनिया के बेहद अमीर लोग जीते हैं. अपनी मौत के बहुत पहले कभी लागरफेल्ड ने कहा था कि उन्होंने इस बात का इंतजाम कर दिया है कि उनके जाने के बाद भी शोपेट वैसे ही ऐशो आराम की जिंदगी जीती रहे. शोपेट के पास अपने निजी बॉडीगार्ड और दो नौकरानियां हैं.लागरफेल्ड ने फ्रांस में जीवन बिताया. फ्रेंच कानून में बिल्ली के नाम संपत्ति छोड़ने का प्रवाधान नहीं है. एक बार ये बात फैशन डिजाइनर से कही गई थी. जिसपर उन्होंने जवाब दिया था, कोई बात नहीं, मैं फ्रेंच नहीं हूं.