करोलबाग कारखाने में लगी आग, हुई कई लोगो की मौत

नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली में करोलबाग में बिदनपुर स्थित एक कारखाने में सोमवार को आग लगने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी दिल्ली दमकल विभाग ने दी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दो दमकल वाहन भेजे गए और आग पर 12 बजकर 50 मिनट पर नियंत्रण पा लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बगन प्रसाद (55), आर एम नरेश (40), आरती (20) और आशा (40) के तौर पर की गई है।