Breaking News

करोड़ों की लागत से बने, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म धंस रहे

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म करोड़ों की लागत से तैयार किये गये थे लेकिन निर्माण के तीन महीने बाद ही ये कई जगह धंसने लगे हैं।

प्लेटफॉर्म नंबर एक के किनारे बनी चारदीवारी भी जगह.जगह ढह रही है। वहींए प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन भी कई जगह धंस गया है। यहां लगे टीनशेड के खंबों के नीचे जमीन धंसने से यात्रियों को बैठने में असुविधा हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार प्लेटफॉर्म पर सांपए बिच्छू और सियार घूमते दिखते हैं।

ऊंचाहार स्टेशन के कार्यवाहक अधीक्षक श्रीमोहन ने बताया कि यहां की असुविधाओं के बारे में विभागीय जांच जारी है। प्लेटफॉर्म धंसने के बारे में रेलवे के आला अधिकारियों को बताया गया है। गौरतलब है कि इस स्टेशन से त्रिवेणी एक्सप्रेसए गंगा.गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों से यात्री गंतव्य तक जाते हैं।