नागपुर, महाराष्ट्र में अमरावती जिले के एक किसान ने कृषि कर्ज माफ नहीं किये जाने से नाराज हो कर अपनी कृषि भूमि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के नाम कर दी।
कृषक प्रमोद महादेवराव कुटे ने पहले ऋण लिया था जिसे उसने पूरी तरह से चुका दिया था लेकिन इस बार 71 हजार रुपये ऋण लिया जिसे वह खराब स्वास्थ्य के कारण वापस नहीं कर पाया। प्रमोद ने राष्ट्रपतिए प्रधानमंत्रीए मुख्यमंत्रीए मुख्य सचिवए जिलाधिकारी और कृषि अधिकारियों को पत्र लिख कर कर्ज माफ करने का आग्रह किया लेकिन किसी ने भी उसे जवाब नहीं दिया।
कुटे ने कहा कि किसान कड़ी मेहनत के बावजूद अपने परिवार का पालन पोषण करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि हर बार खेती में नुकसान उठाना पडता है और बैंक का ब्याज चुकाना पड़ता है। कुटे ने बैंक से ऋण लिया था जिसे उसने खेती में लगाया था और उसे उम्मीद थी कि अच्छी फसल होगी तो उसे लाभ मिलेगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्होंने कहा कि वह खेती की देखभाल नहीं कर पा रहा इसलिए उसने अपनी छोटी से कृषि भूमि मुख्यमंत्री के नाम कर दी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कृषि भूमि के सारे दस्तावेज मुख्यमंत्री के कार्यालय में भेज दिये गये हैं।