कर कानूनों का उल्लंघन लोक हित और राष्ट्र हित दोनों के खिलाफ : अरूण जेटली
April 29, 2017
नई दिल्ली, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आने वाले दिनों में सरकारी एजेंसियों की तरफ से अनुपालन के अधिक कदम उठाए जाने का संकेत देते हुए कहा है कि भारत एक स्वैच्छिक कर अनुपालन समाज बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। जेटली ने प्रवर्तन दिवस समारोह में अपने संबोधन में कहा, हम एक विकासशील देश से विकसित देश बनने जा रहे हैं।
जब हम विकासशील अर्थव्यवस्था से विकसित अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ेंगे, तब हम साथ ही एक स्वैच्छिक कर अनुपालन समाज की ओर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा, कर कानूनों का उल्लंघन लोक हित और राष्ट्र हित दोनों के खिलाफ है।