नई दिल्ली, नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में कल होने वाले फेरबदल से मोदी सरकार में लघु एवं सूक्ष्म मंत्रालय संभाल रहे और उत्तर प्रदेश के बड़े नेता कलराज मिश्र ने मोदी कैबिनेट से कल इस्तीफा दे दिया है.
मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा, प्रधानमंत्री से मेरी बात हुई थी. उन्होंने अपने इस्तीफे देने की वजह बढ़ती उम्र को बताया जिसकी वजह से सक्रिय नहीं रह पा रहे हैं इसलिए इस्तीफा दे दिया . उन्होने कहा मेरा काम बहुत अच्छा है मेरे काम की तारीफ खुद पीएम ने की थी. मैं किसी से खफा नहीं हूं मैं तो बहुत खुश हूं और आगे भी इसी तरीके से रहूंगा.