कलर्स पर देखेगी बाहुबली की एनिमेटेड सीरिज

नई दिल्ली, भारतीय सिनेमा की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली कही जाने वाली फिल्म बाहुबली की एनिमेटेड सीरिज कलर्स टीवी चौनल पर लॉन्च होगी।बाहुबली फ्रेंचाइजी की सफलता को देखते हुए मनोरंजन चौनल कलर्स ने एनिमेटेड श्रृंखला के प्रसारण उपग्रह अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की। बाहुबलीः द लॉस्ट लेजेंड्स एनिमेटेड सीरीज, फिल्मकार एस.एस. राजमौली, ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडियावर्क्स मिलकर इसे बनाएंगे।

अधिकारों की खरीद पर टिप्पणी करते हुए, सीओओ वायाकॉम 18 के सीओओ राज नायक ने कहा, बाहुबली भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई हैं। इसकी सफलता भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए केस स्टडी की कमी नहीं है हम अपने दर्शकों की नब्ज जानने के लिए कलर्स पर गर्व करते हैं। हमने सोचा कि यह हमारे टीवी दर्शकों को बाहुबली की लोककथाओं को लाने का सही समय है। इस साझेदारी पर एसएस राजमौली ने कहा, भारत में माध्यम के रूप में टेलीविजन की पहुंच असाधारण है, और हम राज नायक और कलर्स के साथ भागीदारी करने के लिए रोमांचित हैं, जिससे महिष्मती किंगडम की अनकही कहानियों को टीवी श्रोताओं तक पहुंचाया जा सके।

ग्राफिक इंडिया और शरद देवराज के साथ श्रृंखला का निर्माण इस विचार पर बनाया गया था कि हम एक एनिमेटेड सीरीज लॉन्च कर सकते हैं जो सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, आठ से आठ वर्ष की उम्र के भारतीय दर्शकों के लिए होगा। रंग वितरण प्लेटफॉर्म के साथ, हम लाखों लोगों के लिए बाहुबली – द लॉस्ट लेजेंड लाएंगे।

Related Articles

Back to top button