कलाकार जसलीन सिंह ने पुरानी चीजों को बनाया प्रेरणा

नयी दिल्ली ,  पुराने रेडियो , टाइपराइटर , बेंत की कुर्सियां जैसी परिवार की पुरानी चीजों को कलाकार जसलीन सिंह ने अपने कैनवास के लिए प्रेरणा बनाया है।

उन्होंने कैनवास पर जीवन से जुड़ी इन मामूली चीजों को उतारा है ताकि‘स्टिल लाइफ’ तथा सामाजिक सांस्कृतिक जीवनशैली को दर्शाया जा सके और इन पर गहराई से विचार किया जा सके। जसलीन की चित्रकला प्रदर्शनी यहां ललित कला अकादमी में 11 मई से शुरू हो रही है। इस प्रदर्शनी का समापन 17 मई को होगा।

जसलीन ने बताया , मेरा काम रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी वस्तुओं के बारे में है। इन्हें बहुत कम प्रयुक्त किया जाता है या फिर दरकिनार कर दिया जाता है। इन कृतियों में कला के बारे में मेरा व्यक्तिगत दृष्टिकोण और पुरा काल की पेस्टल छवियां शामिल हैं। ’’

Related Articles

Back to top button