लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की कल यहां आहूत बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इसे लेकर हालांकि पार्टी की ओर से बैठक के बारे एजेन्डे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का एलान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक कार्यक्रम के तहत बैठक में आर्थिक और राजनीतिक दो प्रस्तावों पर विचार हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बोर्ड द्वारा 500 और एक हजार रुपये के नोटों को अमान्य करने की निंदा करने के साथ इस मसले को संसद के 16 दिसम्बर से शुरु हो रहे शीतकालीन सत्र में बढ चढ कर उठाने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। बोर्ड के सदस्य पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव को संगठन में फेरबदल के संबंध में कोई भी फैसला लेने के लिये अधिकृत कर सकते हैं। इसके साथ भी यह कयास लगाये जा रहे हैं कि श्री अखिलेश यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।