नयी दिल्ली, महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल पटना जायेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आज कहा गया कि राष्ट्रपति इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
चंपारण सत्याग्रह ब्रिटिश शासन के खिलाफ महात्मा गांधी का पहला विरोध प्रदर्शन था। नील के किसानों की समस्या के समाधान के लिये महात्मा गांधी 10 अप्रैल 1917 को चंपारण पहुंचे थे।