कश्मीर मुद्दे का राजनीतिक समाधान खोजना चाहिए- प्रकाश करात

कोयंबटूर, वरिष्ठ माकपा नेता प्रकाश करात ने कहा है कि विभिन्न बलों का प्रयोग कर कश्मीर मुद्दे से नहीं निपटा जा सकता और भाजपा नीत राजग सरकार को इसका राजनीतिक समाधान खोजना चाहिए।

सीमावर्ती राज्य में हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार अशांति का सामना कर रहे कश्मीर में सीआरपीएफ, बीएसएफ या किसी अन्य एजेंसियों का उपयोग कर समाधान नहीं खोज सकती। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र रास्ता राजनीतिक समाधान खोजना है।

वाम दलों खासकर माकपा द्वारा सेना की आलोचना किए जाने पर केंद्र के सवाल उठाने पर करात ने कहा कि मार्क्सवादी पार्टी सशस्त्र बल  कानून के खिलाफ थी। उन्होंने आरोप लगाया कि न सिर्फ कश्मीर में बल्कि पूर्वोत्तर के राज्यों में इस कानून के प्रावधान सख्त हैं।

Related Articles

Back to top button