कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बाधित

श्रीनगर,  प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बाधित कर दी। घाटी में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में घायल युवक के दम तोड़ने के बाद यह कदम उठाया गया है। वहीं, लैंडलाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर इंटरनेट स्पीड कम कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा जिले के आस्तेंगो गांव का रहने वाले नसीर अहमद  रंगरेथ क्षेत्र में सीमा सुरक्षाबल  के जवानों की गोलीबारी में घायल हो गया था।

उस समय उग्र भीड़ सुरक्षाबलों पर पथराव कर रही थी और जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों की गोली से नसीर घायल हो गया था। पुलिस सूत्र के मुताबिक, उसे शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज  में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। प्रशासन का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद करने से गैर सामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं उकसावे वाली तस्वीरों और पोस्ट के प्रचारित होने से रोका जा सकेगा। अलगाववादियों द्वारा जुमे की नमाज के बाद आहूत प्रदर्शनों को रोकने के मद्देनजर श्रीनगर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व सुरक्षाबलों  की भारी तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button