Breaking News

कांग्रेस और सपा है पिछड़ों तथा दलितों के दुश्मन: केशव प्रसाद मौर्य

हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई में सम्राट अशोक की जयंती और ग्राम चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए दोनों को पिछड़ों व दलितों का दुश्मन बताया।

उन्होंने कहा “ कर्नाटक में कांग्रेस ने मुसलमानो को सरकारी ठेकेदारी में 04 प्रतिशत आरक्षण देने का पाप किया है। कांग्रेस सपा वाले पैदाइशी रूप से पिछड़ों और दलितों के दुश्मन है यह अच्छे भाषण देकर सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं। अखिलेश यादव फर्जी पीडीए की बात करते हैं हमने कहा आपका पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है, 2027 में तो छोड़िए 2047 में भी इनका नंबर आने वाला नहीं है। हमारी पार्टी गुंडों माफिया अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो अखिलेश जी बिलबिला उठते हैं।”

हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे श्री मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव की आहट आने लगी है,2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर के समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव एक फर्जी पीडीए की बात करते हैं वह कहते हैं कि हम पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक को एक करके चलेंगे । हमने कहा आपका पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है आप अपने परिवार के अलावा किसी का भला नहीं कर सकते। आप गुंडों माफियाओं दंगाइयों के अलावा किसी का भला नहीं कर सकते,आप उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं और 2027 का स्वप्न देख रहे हैं। 2027 तो छोड़िए 2047 तक समाजवादी पार्टी का नंबर उत्तर प्रदेश में आने वाला नहीं है।

श्री मौर्य ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरदोई में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे के तत्वावधान में महान सम्राट अशोक की जयंती का समारोह था जिसमें जनपद के कोने-कोने से भारी संख्या में लोगों ने सहभाग किया और आज एक ही संकल्प लिया है कि 2027 में 2017 दोहराएंगे । समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाएंगे और यह जो अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले हैं इनको लखनऊ और दिल्ली नहीं सैफई प्रस्थान करवाएंगे।

अखिलेश यादव के ट्वीट सरकार को धमकी मंत्रालय बना देना चाहिए इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये काम अखिलेश यादव जी की पार्टी ने किया है और वही करते हैं जैसे उनके संस्कार है वैसे उनके विचार हैं। हमारी सरकार गुंडों माफियाओं अपराधियों दंगाइयों के साथ कोई समझौता नहीं करती है। अगर कोई अपराध करता है तो उसकी जांच करके उसके खिलाफ कानून सम्मत कठोर कार्रवाई की जाती है, जब गुंडों माफियाओं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो अखिलेश जी बिलबिला उठते हैं।