कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणापत्र…

जयपुर, राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र गुरुवार को जारी करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी इस दस्तावेज को जारी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में सरकार बनने पर किसानों का कर्ज दस दिन में माफ करने की बड़ी घोषणा पहले ही कर चुके हैं। राज्य की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है और सत्तारूढ़ भाजपा ने अपना घोषणापत्र मंगलवार को जारी किया।