कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ…..
December 30, 2017
शिलांग, सत्तारूढ़ कांग्रेस के पांच विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देने से राज्य सरकार संकट में आ गई है. इसके अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायकों ने भी अपना इस्तीफा विधानसभा के मुख्य सचिव एंड्रयू सिमंस को सौंप दिया. सिमंस ने बताया कि सभी आठ विधायकों के त्यागपत्र ई-मेल से विधानसभा अध्यक्ष अबु ताहेर मोंडल के पास भेज दिए गए हैं.
इन विधायकों के त्यागपत्र के बाद अब कांग्रेस के पास सिर्फ 24 विधायक रह गए हैं. 60 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए कम-से-कम 31 विधायकों का समर्थन जरूरी है. इससे पहले कांग्रेस के एक विधायक पीएन सायम पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं.
कांग्रेस के पांच विधायकों के अलावा यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक रेमिंगटन पिंग्रोप और निर्दलीय होपफुल बमन और स्टीफेंसन मुखिम ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कांग्रेस विधायक पी. एन. सियेम विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर नवगठित पार्टी पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए थे. सियेम खासी हिल्स ऑटोनोमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के मुख्य कार्यकारी सदस्य भी हैं.
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में पूर्व उपमुख्यमंत्री रॉवेल लिंगदोह, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रिसटन तिनसांग, कोमिंग वाईमबन, स्नियावभलंग धर और एनजीतलंग धर शामिल हैं. इन विधायकों ने विधानसभा के आयुक्त व सचिव एंड्रयू साइमन को अपना इस्तीफा सौंपा.