कांग्रेस के ये विधायक भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

नयी दिल्ली, उत्तराखंड की पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजकुमार राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले ही रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

उत्तरकाशी जिले के तहत पुरोला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने आज केन्द्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य भाजपा प्रमुख मदन कौशिक की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

श्री राजकुमार कांग्रेस की टिकट से राज्य विधानसभा चुनाव 2017 में पुरोला विधानसभा सीट से विजयी हुए थे।

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरूआत में धनौल्टी से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीतम सिंह पवार भी भाजपा में शामिल हुए थे।

Related Articles

Back to top button