विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर उन सभी नेताओं को आगे लाना चाहते हैं जिनकी जनता के बीच अच्छी साख बनी हुई है। इसी को देखते हुए जहां यह कयास लगाया जा रहा है कि कई दिग्गज कांग्रेसी विधान सभा चुनाव लड़ेगें। वहीं संगठन भी इन नेताओं के सहारे जिलों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने की सोंच रहा है।
प्रशांत किशोर की रणनीति के अनुसार चुनाव हारने के बाद भी जो नेता जनता के बीच सक्रिय रहते हैं, एसे नेताओं को कांग्रेस चुनाव मे उतारेगी। संगठन विधान सभा चुनाव में इनको बड़ी जिम्मेदारी देने पर विचार कर रहा है। वैसे कांग्रेस कमेटी का कहना है कि विधान सभा चुनाव में कौन चुनाव लड़ेगा या नहीं इस पर तो हाईकमान फैसला करेगा।
प्रशांत किशोर के पैमाने के अनुसार वे नेता जो कांग्रेस की नगर, ग्रामीण या देहात ईकाइयों मे सक्रिय हों तथा ऐसा कोई मुद्दा हांथ से नहीं जाने देते हों जो आम जनता की भलाई के लिए हो। साथ ही राष्ट्रीय मुद्दों व प्रादेशिक मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष करते हों। इसके साथ किसी भी पीड़ित के साथ भी बराबर सरकारी मशीनरी से न्याय दिलाने के लिए दो चार होते रहते हों कांग्रेस के िलये सर्वाधिक उपयोगी हैं।।