कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन….
January 31, 2019
नई दिल्ली,आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अभी से ही कमर कस ली है. वह किसी भी तरह से कोई मौका गवाना नहीं चाहती है। चाहे हिंदू हो या मुसलमान भाजपा ने सभी को साधने के लिये सोच समझ कर रणनीति से काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के 13 सभासदों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री मोहसिन रजा की मौजूदगी में सभी सभासदों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
मोहसिन रजा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे सम्प्रदाय और बंटवारे की राजनीति करती है. जबकि भाजपा सबका साथ और सबका विकास की राजनीति करती है. कांग्रेस के साथ- साथ मंत्री ने सपा-बसपा पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से डरकर इन लोगों ने गठबंधन किया है.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ज्वाइन करने वाले सभी सभासद अल्पसंख्यक समाज से आते हैं. कहा जा रहा है कि इन 13 सभासदों के अलावा अल्पसंख्यक समाज की कई महिलाएं और पुरुषों ने भी बेजेपी ज्वाइन किया है. बता दें कि अमेठी कांग्रेस पार्टी की परंपरागत लोकसभा सीट है. अभी यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं. ऐसे में यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.