कांग्रेस नीत यूडीएफ ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

तिरुवनंतपुरम, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने गुरुवार को कुट्टनद और चवारा सीट पर होने वाले विधनासभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियोंं की घोषणा कर दी।

आरएसपी नेता शिबू बेबी जॉन इस वर्ष मार्च में एमएलए एन विजयन पिल्लई (एलडीएफ) के निधन के बाद खाली हुई चवारा सीट पर यूडीएफ उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। वहीं यूडीएफ ने कांग्रेस (एम) के पीजे जोसेफ गुट के उम्मीदवार जैकब अब्राहम को कुट्टनाद सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है जो दिसंबर में तत्कालीन विधायक एमएलए थॉमस चांडी (एलडीएफ) के निधन के बाद खाली हो गया था।

कुट्टनाड सीट पर यूडीएफ के इस फैसले के बाद पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के दिवंगत नेता केएम मणि के बेटे जोस के मणि की अगुवाई में एक और गुट का लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के सहयोगी के रूप में आगे बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में जोस के मणि जल्द ही महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा करने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button