वाराणसी में साधुओं और अन्य लोगों की ओर से निकाले गए विरोध मार्च को ‘साजिश’ बताते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी सपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘खुश’ करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को फंसा रही है.
जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एक जैसी है. उन्होंने, हिंसा के मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक अजय राय को नहीं छोड़ने की सूरत में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने की धमकी दी.
प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप
प्रदेश सरकार की ओर से अजय राय पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘क्या वह पाकिस्तान का कोई आतंकवादी है जिस पर आपने (सपा सरकार ने) रासुका लगा दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी सरकार अपने नेताओं को सीबीआई के मामलों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री को ‘खुश’ करने की कोशिश कर रहे हैं.