कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिहाड़ जेल में की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सदस्य शशि थरूर और मनीष तिवारी ने तिहाड़ जेल पहुंचकर आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करने आए थे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, संविधान के मूल आधार ‘‘स्वतंत्रता’’ का हनन किया जा रहा है। चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं। किस लिए? 9.96 लाख रुपये का मामला है, लेकिन इसको लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि चेक से भुगतान हुआ।’