कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी की छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल में यह जानकारी देते हुए बताया की पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने सेंट्रल शालटेंग से तारिक़ हामिद कारा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल, राजोरी एसटी से इफ्तकार अहमद, थानामंडी एसटी से साबिर अहमद खान तथा सुरनकोट एसटी से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button