नई दिल्ली, भुवनेश्वर में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों, गरीबों और किसानों का कल्याण नहीं किया बल्कि वोट बैंक की तरह उनका इस्तेमाल किया।
विपक्ष ने काले धन की लड़ाई के खिलाफ हमारा समर्थन नहीं किया, लेकिन लोगों ने अपना समर्थन दिखाया। कांग्रेस ने पिछड़ों, गरीबों और किसानों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया: जावड़ेकर जावड़ेकर ने कहा कि यह पहली बार है कि जब लोग जाति, पंथ या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि विकास के लिए मतदान कर रहे हैं। पिछले 25 वर्षों से लंबित पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को पूरा कर मोदी सरकार ने बहुत बड़ा काम किया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, शोषित, पीड़ित और वंचितों को न्याय देने का काम मोदी सरकार ने किया है, मौजूदा सरकार गरीबों की सरकार है।